Homeपाकुड़अंगिका समाज की बैठक में पांच मार्च को होली मिलन समारोह का...
Maqsood Alam
(News Head)

अंगिका समाज की बैठक में पांच मार्च को होली मिलन समारोह का होगा आयोजन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र

पाकुड़-शहर के चकबलरामपुर स्थित भागीरथ तिवारी के प्रशाल में अंगिका समाज पाकुड़ की बैठक आहूत की गई।उक्त बैठक की अध्यक्षता भागीरथ तिवारी ने किया।

उक्त बैठक में प्रदेश द्वारा निर्देशित अंगिका समाज स्थापना दिवस सह होली मिलन समारोह आगमी 5 मार्च 2023 रविवार को मनाए जाने को लेकर संपूर्ण तैयारी के लिए अंतिम बैठक आहूत की गई है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 5 मार्च 2023 रविवार को पूर्वाहन 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक अंगिका समाज स्थापना दिवस सह होली मिलन समारोह योग भवन पाकुड़ के प्रशाल में धूमधाम मनाया जायेगा।

विभास चंद्र मिश्र एवं अशोक प्रसाद पार्षद के द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में अग्रगण्य भूमिका का निर्वहन करते हुए उपस्थित सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यों का स्वागत करेंगे। अंगिका समाज के इन द्वै महानविभुतियों को अंगिका समाज की ओर से हार्दिक अभिनन्दन। सर्वसम्मति से धर्मेंद्र तिवारी एवं संजय शुक्ला को योग भवन, पाकुड़ में सम्पूर्ण व्यवस्था कर सुसज्जित करने हेतु प्रभार दिया गया।

अंगिका समाज की बैठक
अंगिका समाज की बैठक

वहीं प्रोफेसर डॉक्टर मनोहर कुमार के द्वारा महत्वपूर्ण विचार आया कि हमलोग मुहल्ला संयोजकों के साथ प्रत्येक मुहल्ला का भ्रमण कर सबों को आमंत्रित करें, उपस्थित सदस्यों ने इसे स्वीकार किया! डॉ. मनोहर कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर अध्यक्ष के अनुमति से सभा समाप्त करने की घोषणा की गई।

उक्त बैठक में भागीरथ तिवारी, विभाष चन्द्र मिश्र, डॉ. मनोहर कुमार, अशोक प्रसाद पार्षद, संजय कुमार शुक्ला, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, मिथिलेश चन्द्र त्रिवेदी, अर्जुन प्रसाद मंडल, कैलाश पाण्डेय, गौतम कुमार मिश्रा, अजय कुमार झा, तरुण कुमार साह सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments