नाज़िर हुसैन@समाचार चक्र
महेशपुर। प्रखंड के काठसल्ला मैदान में आयोजित केपीएल सीजन थ्री प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को फाइनल खेल आयोजन किया गया। फाइनल खेल में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन, एसडीपीओ विजय कुमार, आरपीएफ के एसआइ प्रभाकर कुमार, समाज सेवी पाकुड़ राजीव पांडेय एवं पिंटू सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। फाइनल खेल बीबी फाउंडेशन एवं दादा इलेवन के बीच खेला गया। बीबी फाउंडेशन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाया। वहीं 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दादा इलेवन की टीम ने 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई। इस तरह बीबी फाउंडेशन टीम ने 24 रनों से दादा इलेवन टीम को पराजित कर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज किया। वहीं विजेता टीम को एसडीपीओ विजय कुमार ने 45 हजार रुपए एवं बड़ा ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन ने 35 हजार रुपए एवं छोटा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज को मैन ऑफ़ द सीरीज से घोषित किया। फाइनल में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने टीम के लिए 53 रनों का अर्ध सतकीय पारी खेलने वाले सूरज कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच से घोषित किया गया। खेल में अंपायर की भूमिका रंजीत यादव एवं सोनू कुमार ने निभाया। खेल के सफल आयोजन में कमेटी के सागर झा, आनंद झा, दीपक सिंह, राहुल झा, बिट्टू चौधरी के अलावे और कमेटी के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाया।
