समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने रविवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। सदर प्रखंड के झिकरहटी पूर्वी पंचायत के इस्लामपुर, सकरघाट, जामतल्ला एवं चंडीतल्ला गांव का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। इस दौरान बैठक कर ग्रामीणों को संबोधित भी किया। इसी दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत हुए। तनवीर आलम को ग्रामीणों ने अपनी अपनी जरूरत और समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश महासचिव ने ग्रामीणों की समस्याओं और जरूरतों को अपनी डायरी में नोट भी किया। उन्होंने अपने स्तर से समाधान करने का भरोसा दिलाया। वहीं कांग्रेस पार्टी के मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को कुछ-कुछ समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम सबसे पहले अपराह्न 3:00 बजे इस्लामपुर गांव पहुंचे। इसके बाद 3:30 बजे सकारघाट पहुंचे और वहां से 4:00 बजे जामतल्ला गांव पहुंचे। अंत में 4:30 बजे चंडीतल्ला गांव पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, झिकरहटी पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अतिउर रहमान, डॉ जोहरुल शेख आदि मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताकर सेवा का अवसर देने के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि आपने हमें सेवा का अवसर दिया है। आपने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ हमारा साथ दिया है, आपके हर सुख-दुख में खड़े होकर आपके भरोसे के मुताबिक काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ही जनता का सेवा करना है। देश और समाज की तरक्की कांग्रेस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हर जाति धर्म और हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए देश को आगे बढ़ाना कांग्रेस की विचारधारा रही है। आपने कांग्रेस की विचारधारा पर हमेशा भरोसा जताया है। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि आपको हर वह बुनियादी सुविधा मिले, जिसकी आपको जरूरत है। तनवीर आलम ने कहा कि मुझे जब भी वक्त मिलता है, मैं आप लोगों के बीच आने की कोशिश करता हूं। ताकि मैं आपका हाल-चाल जान सकूं और आपकी समस्याओं को समझ सकूं। आपकी समस्याओं को दूर करने के मकसद से ही मैं आज आप ग्रामीणों के बीच हूं। आप बेहिचक अपनी समस्याओं को, अपनी बातों को रखें। निश्चित रूप से आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए पहल किया जाएगा।
