नाज़िर हुसैन@समाचार चक्र
महेशपुर। थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा-भेटाटोला मुख्य सड़क पर बरमसिया गांव के समीप मंगलवार को पिकअप वाहन एवं बाइक के आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव निवासी 24 वर्षीय सद्दाम शेख, 20 वर्षीय साजिर शेख एवं सेनपुर गांव के 15 वर्षीय अजीम शेख के रूप में हुई है। तीनों ही युवक एक ही बाइक संख्या जेएच 16 एच 7870 से उर्स के लिए पीर पहाड़ जा रहा था। इसी दौरान बदमसिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन संख्या जेएच 15 वी 5090 के आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में घटनास्थल पर ही सद्दाम शेख एवं अजीम शेख की मौत हो गई। जबकि साजिर शेख गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने के एसआइ रोहित भंडारी एवं कैला उरांव घटनास्थल पर घटना की छानबीन करते एंबुलेंस के माध्यम से दोनों मृतक एवं जख्मी को महेशपुर भिजवाया। दोनों के शव को महेशपुर थाना में रखा गया। जबकि जख्मी साजिर शेख को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बंगाल रेफर कर दिया। पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट ले जाने के दौरान साजिर शेख की मौत रास्ते में ही हो गई। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन एवं बाइक को जब्त कर थाना ले आई। इस दर्दनाक घटना से हर किसी की आंख नम थी। मृतक के स्वजन थाना पहुंचकर दहाड़ मारकर रो रहे थे। पुलिस तीनों शव के पोस्टमार्टम के लिए आगे की तैयारी में जुटी हुई थी।