समाचार चक्र संवाददाता
कोटालपोखर– साहिबगंज जिले के कोटलपोखर में संचालित सेंट जेवियर्स स्कूल में शनिवार को पहला वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले नन्हे नन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

इस विद्यालय के यूकेजी और एलकेजी के नन्हे नन्हे बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी। नृत्य और संगीत के साथ-साथ नाटक का मंचन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजित वार्षिक उत्सव में शामिल हुए मुख्य अतिथि फादर थॉमस केएसजे एवं विशिष्ट अतिथि डॉ डेविड बास्की तथा प्राचार्य फादर स्टीफन राज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इससे पहले विद्यालय के शिक्षक विवेक थामी के नेतृत्व में स्काउट गाइड के द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य फादर स्टीफन राज ने अतिथियों को गुलदस्ता भेंट किया। इसके बाद अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सृष्टि और तानशी ने बहुत ही बेहतरीन और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा छात्रों ने सामूहिक गीत, आसामी नृत्य, बंगाली नृत्य, पंजाबी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, डांडिया आदि खुबसूरत नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इसके अलावा हिंदी नाटक का मंचन भी किया गया। जिसमें बच्चों के प्रति एक मां के प्यार को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि फादर थॉमस केएसजे ने अपने आशीर्वचन में छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सेंट जेवियर्स स्कूल बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए और बच्चों के सेहत के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी, यही मेरी कामना है। प्राचार्य फादर स्टीफन राज ने कहा कि बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना जरूरी होता है। इसलिए स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ गीत संगीत और नृत्य तथा मनोरंजन के लिए अन्य साधन उपलब्ध है। इस आयोजन में बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिला। ऐसे आयोजन से बच्चों को हौंसला मिलेगा।
