अबुल क़ासिम@समाचार चक्र
पाकुड़। ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस (ईआरएमसी) की ओर से सोमवार को टीआई चेजर ज्योतिर्मय शाह के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ईआरएमसी पाकुड़ शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ज्योतिर्मय शाह को समारोह में शाल ओढ़ाकर एवं फुल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उपहार भी भेंट किया। इस दौरान ज्योतिर्मय शाह के कार्यकाल की सराहना की गई। ईआरएमसी के पदाधिकारियों ने अपने-अपने संबोधन के दौरान उनके 25 साल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्योतिर्मय शाह ने अपने कार्य एवं कर्तव्यों को सफलतापूर्वक निभाया। परिचालन विभाग को किस प्रकार रेल के अन्य विभागों के साथ सामंजस स्थापित कर काम करना चाहिए, इसके लिए ज्योर्तिमय शाह एक अनुपम उदाहरण है। आयोजित समारोह में सभी ने ज्योतिर्मय शाह के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सहायक सचिव भोपाली कुमार यादव, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, शाखा सभासद मो. फाजले रहमान, स्टेशन मास्टर सदस्यों में पाकुड़ स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, टीआई चेजर प्रवीण कुमार, टीआई कोयला नीतीश कुमार, दीनू हेंब्रम, शरद चंद्र वत्स, आनंद मोहन शाहा, सोमेन कुमार मंडल, कुमार विकास के अलावा अविनाश कुमार पासवान, विकास कुमार, संजय कुमार पासवान, अभिषेक राज, राम रंजन मंडल, प्रभात कुमार लेट सहित अन्य दर्जनों कांग्रेस सदस्य मौजूद थे।