Homeपाकुड़इलेक्ट्रिकल कंपनी सिया ने लांच किया प्रोडक्ट, क्वालिटी से ग्राहकों का विश्वास...
Maqsood Alam
(News Head)

इलेक्ट्रिकल कंपनी सिया ने लांच किया प्रोडक्ट, क्वालिटी से ग्राहकों का विश्वास जीतने की जताई उम्मीद

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र

पाकुड़इलेक्ट्रिकल कंपनी सिया ने गुरुवार की शाम होटल आरके पैलेस में अपने उत्पादों का लांच किया। इस खास अवसर पर कंपनी के अधिकारियों के अलावा पाकुड़ और साहिबगंज जिले के डीलर्स या दुकानदार शामिल हुए। तकरीबन 80 से भी अधिक डीलरों ने हिस्सा लिया।

अधिकारियों में कंपनी के झारखंड सीएसए सुशांत बुधिया, झारखंड ऑपरेशन हेड सुमित पांडेय एवं शबनम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर तौकीर आलम मुख्य रूप से शामिल थे।

झारखंड सीएसए सुशांत बुधिया ने दीप प्रज्वलित कर लांच के मौके पर आयोजित रंगारंग समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। अधिकारियों ने सिया इलेक्ट्रिकल कंपनी के उत्पादों की बारीकी से जानकारी दी। अपने प्रोडक्ट की खासियत, फिनिशिंग एवं अन्य बिंदुओं के बारे में बताया।

कार्यक्रम में आये हुए डीलर्स और दुकानदार
कार्यक्रम में आये हुए डीलर्स और दुकानदार

झारखंड सीएसए सुशांत बुधिया ने कहा कि सिया इलेक्ट्रिकल कंपनी की स्थापना साल 2014 में हुई थी। यह महाराष्ट्र की कंपनी है। इसका मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मुंबई के भीलवाड़ी में है। कंपनी के इलेक्ट्रिकल उत्पादों में मॉडलर इलेक्ट्रिकल स्विच, वायरिंग सीआईपी इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट और एक्सेसरीज बनाती है। कंपनी के सभी प्रोडक्ट अपने ही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में बनते है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में कंपनी बहुत अच्छा काम कर रही है। इसके अलावा बिहार और उड़ीसा में भी काम कर रही है। झारखंड में प्रोडक्ट का लांच हुआ है। पाकुड़ और साहिबगंज से पहले पांच जिलों में प्रोड्क्ट्स लांच हो चुका है। धनबाद, देवघर, बोकारो, रांची और हजारीबाग में लांच हुआ है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में कंपनी अच्छा काम करेगी। यहां मार्केट की काफी संभावनाएं हैं। कंपनी को अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर पूरा भरोसा है। ग्राहकों को किफायती दरों पर प्रोडक्ट मिलेंगे। कंपनी मॉड्यूलर स्विच पर 10 साल की गारंटी दे रही है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं दी जा रही है।

वहीं प्रोडक्ट लांच के मौके पर डीलरों को प्रोत्साहित किया गया। ग्राहकों को बेहतर सामान से आकर्षित करने की बात कही। कहा कि कंपनी के सामानों की क्वालिटी और अन्य खासियत से ग्राहक प्रभावित होंगे। ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट देना कंपनी का उद्देश्य है। ताकि ग्राहकों का विश्वास बना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments