Homeपाकुड़विधायक हेमलाल जेएसएलपीएस के एक दिवसीय सखी-संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल
Maqsood Alam
(News Head)

विधायक हेमलाल जेएसएलपीएस के एक दिवसीय सखी-संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल

दीदियों ने आर्थिक समृद्धि के सफर को किया साझा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

ललन झा@समाचार चक्र

अमड़ापाड़ा।क्षेत्र के झामुमो विधायक हेमलाल मूर्मू सोमवार को छोटा तालडीह स्थित हैलीपेड मैदान पर पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्होंने जेएसएलपीएस के एक दिवसीय सखी-संवाद कार्यक्रम में शिरकत किया। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और शंकुलों से पहुंचीं दीदियों से सीधा संवाद किया। महिला सशक्तिकरण और स्वाबलंबन में जेएसएलपीएस की महती भूमिका, समय के साथ दीदियों के आर्थिक विकास व प्रगति के अनुभवों को स्वयं दीदियों के मुख से ही सुना। उन्होंने जेएसएलपीएस के वित्तीय स्मावेशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना,पलाश आदि स्टॉलों का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी ली। कार्यक्रम के आरंभ होने से पूर्व जेएसएलपीएस की महिलाओं ने अपने विधायक और साथ में मौजूद डीपीएम प्रवीण मिश्रा, बीडीओ प्रमोद गुप्ता, सीओ औसफ़ अहमद खान,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर खालिद अहमद, प्रखंड प्रमुख जूही प्रिया मरांडी , बीपीओ व बीपीएम राजेश प्रसाद व योगेंद्र कुमार सहित अन्य प्रमुख आगंतुकों का आदिवासी रिवाज से स्वागत किया। विधायक के दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई।दीदियों ने साझा किया अपने आर्थिक स्वाबलंबन के सफर का अनुभव :* इस एक दिनी सखी संवाद में विभिन्न शंकुलों की दर्जनों दीदियों ने बारी-बारी से अपने आत्मनिर्भर होने की कहानी विधायक को बताया। कहा कि कैसे 2016 , 2017 या अन्य वित्तीय वर्षों में समूहों से जुड़कर 10 रुपए का मामूली बचत किया। सहयोग से बैंक लिंकेज के जरिए ऋण प्राप्त कर बिजनस स्टार्टअप किया। बताया कि जेएसएलपीएस से जुड़ने के पूर्व हमारी आर्थिक दशा नाजुक थी। दीदियों ने बताया कि मामूली व्याज दर और आसान किश्तों पर कैसे बकरी , मुर्गी और सूकर पालन शुरू किया। मुनाफा कमाया। सब्जी खेती की। पलाश से जुड़कर अपने उत्पादों को बेचना शुरू किया। फूलो-झानो योजना से वित्तीय सहयोग प्राप्त कर व्यवसाय शुरू किया और जीवन-स्तर को बदला। दीदियों ने कहा कि इस संस्था से गठित समूहों से जुड़कर जीवन में एक बड़ा बदलाव आया। बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पा रही हूं। वर्तमान में हमलोगों का जीवन खुशहाल है। दीदियों ने यह भी बताया कि यहां से हमने अपने अधिकारों को जाना। शोषण और कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद किया। नशा पान का विरोध किया। बतौर पारा लीगल वोलंटीयर एक दीदी ने जेंडर जस्टिस सेंटर की जानकारी को भी कार्यक्रम में साझा किया।

विधायक ने दीदियों को किया संबोधित

उन्होंने दीदियों के अनुभवों को गंभीरता से सुना। आर्थिक और सामाजिक पटल पर जेएसएलपीएस के प्रयास और उनके बीच आ रही आर्थिक समृद्धि व चौमुखी विकास पर खुशी जाहिर किया। कहा : जेएसएलपीएस एक सरकारी संस्था है। इसका उद्देश्य ही महिला उत्थान, आर्थिक संवर्धन और समग्र विकास है। कहा कि इस संस्था ने महिलाओं के बीच जो जागरूकता लाया है वह प्रशंसनीय है। बाल शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा बड़े बदलाव का वाहक है। हमें बच्चों को पढ़ाना ही चाहिए। नशा उन्मूलन के प्रति दीदियों को जागरूक किया। समाज में व्याप्त अंध विश्वास और कुरीतियों के खिलाफ भी दीदियों को जगाया।उन्होंने राष्ट्रव्यापी फायलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रति भी सबों को जागरूक किया। खुद दवा खाया और सबों से फायलेरिया के निर्धारित खुराक को खाने की अपील भी किया। कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए मौजूदा हेमंत सरकार कृत संकल्पित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments