समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। शमशेरगंज थाना की पुलिस ने सोमवार की रात नया जलादीपुर मोड़ के पास 12वीं राष्ट्रीय पथ पर अवैध हथियार के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर जब तलाशी लिया, तो दोनों के पास से दो 7.6 एमएम का पिस्तौल, दो मैगजीन और आठ राउंड गोलियां बरामद हुई। थाना प्रभारी शिव प्रसाद घोष ने बताया कि तीनों को जंगीपुर की एक अदालत में पेशी के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस यह पता लगाएगी कि यह हथियार कहां से सप्लाई हुआ है और कहां पहुंचाना था। इस धंधे में कौन-कौन से लोग जुड़े हैं, इसका भी पता लगाना है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाला तो नहीं था। अगर ऐसा है तो पुलिस निश्चित रूप से मामले की तह तक पहुंचेगी और पुरे तथ्यों को उजागर करेगी। थाना प्रभारी शिव प्रसाद घोष ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। फिलहाल तीनों का नाम गुप्त रखा जा रहा है।
