Homeपाकुड़टैलेंट पब्लिक स्कूल का धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव, परीक्षा परिणाम भी...
Maqsood Alam
(News Head)

टैलेंट पब्लिक स्कूल का धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव, परीक्षा परिणाम भी किया जारी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

कोटालपोखर । साहिबगंज जिले के कोटालपोखर स्थित टैलेंट पब्लिक स्कूल सोसायटी का सातवां वार्षिक उत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय ने वार्षिक परीक्षा परिणाम भी जारी किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के होनहार छात्रों ने क्विज, तर्क-वितर्क, भाषण, डांस, गजल, शेरो-शायरी आदि में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता और आत्मविश्वास से मंच पर ऐसा जादू बिखेरा कि माहौल में रंगीनता और उल्लास भर गया। यह एक अद्भुत अनुभव था, जिसमें सभी ने महसूस किया कि ये बच्चे भविष्य में बहुत ऊंचाईयों को छुएंगे। विद्यालय के वार्षिक उत्सव के साथ ही इस बार का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया। विद्यालय के टॉपर मोशिउर रहमान को बरहरवा प्रखंड के बीडीओ सनी कुमार दास के द्वारा साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर नर्सरी से लेकर क्लास यूकेजी तक के टॉपर्स को भी साइकिल देकर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

क्लास नर्सरी की रियांस घोष, मनीषा कुमारी, फिरोज सोरेन, क्लास एलकेजी के बुलबुल साहा, संतोष तिवारी, रिक घोष, और क्लास यूकेजी के रुद्रानी यादव जैसे छात्रों को भी इस सम्मान से नवाजा गया। इन छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने इस उत्सव को और भी खास बना दिया। विद्यालय के निदेशक वकील अहमद ने इस साल के रिजल्ट के बारे में बताया कि इस बार का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा, जो विद्यालय की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। बीडीओ सनी कुमार दास ने भी विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता की सराहना की और कहा कि कोटालपोखर में टैलेंट पब्लिक स्कूल सोसायटी शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश कर रहा है। यहां के बच्चों का प्रदर्शन काबिले तारीफ है और वे निश्चित रूप से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय को यू डाइस कोड भी प्राप्त हुआ, जो विद्यालय की शिक्षा के स्तर को और मान्यता प्रदान करता है।

नया सत्र शुरू होने पर अब विद्यालय में डे बोर्डिंग क्लास भी शुरू की जाएगी, जो विद्यार्थियों के लिए एक नई सुविधा होगी।मुख्य अतिथि के रूप में बरहरवा प्रखंड के बीडीओ सनी कुमार दास, पत्रकार अनंत तिवारी, संतोष तिवारी, पत्रकार मकसूद आलम, गुलाम रब्बानी, विकास भगत, सरवन साह, जयंत कुमार टारजन, सजन शाह, नारायण यादव, अब्दुल सकुर, सफीकुल आलम, रियाज राजा, मोहम्मद इस्तियाक सहित अन्य प्रमुख व्यक्तित्व और विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे। निदेशक वकील अहमद और प्रिंसिपल रणधीर शाह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

विद्यालय के अन्य शिक्षकगण, जैसे कि सरीफूल खान, गोविंद साहा, नसीम अख्तर, राजा भगत, मुसलएउद्दीन, ज़कीउस हेंब्रम, निशिकांत साह, सूरज कुमार महतो, लालटू घोष, सुब्रतो हेंब्रम, स्नेह प्रिया, राकेश साह, रिचा कुमारी, भारती कुमारी, आस्था एंजेला, राजन रजवार, सरवन कुमार साहा आदि ने भी इस कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया। यह कार्यक्रम विद्यालय की शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक है और विद्यालय में हर एक बच्चे के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का एक प्रयास था। विद्यालय का यह वार्षिक उत्सव और परिणाम ने न केवल बच्चों के लिए, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए एक गर्व का अवसर प्रदान किया है। टैलेंट पब्लिक स्कूल सोसायटी का उद्देश्य हमेशा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और अवसर प्रदान करना है, और यह उत्सव इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments