समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर थाना की पुलिस को अवैध हथियार के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ कारोबारी को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जलंगी के घोषपाड़ा के रहने वाले सोहम रेजा नामक अवैध हथियार के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे बरहमपुर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर अदालत में पेशी के बाद रिमांड पर लेने की बात कही है। इस संबंध में बरहमपुर थाना के आईसी उदय शंकर घोष ने बताया कि जलंगी के घोषपाड़ा के रहने वाले सोहम रेजा नाम के इस व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह भारी मात्रा में अवैध हथियार सप्लाई करने के लिए जाने वाला है। पुलिस को सीमावर्ती इलाके की ओर से हथियार देने के लिए जाने की सूचना मिली थी। यह भी सूचना मिली थी कि सीमावर्ती इलाके से सटा जलंगी से जो बस बरहमपुर के लिए निकलती है, उसी बस में सवार होकर सोहम रेजा हथियार लेकर आने वाला है। इसी सूचना पर जलंगी से जब बस बरहमपुर बस स्टैंड पहुंची, तो सोहम रेजा को संदिग्ध हालत में देखा गया। पुलिस ने उसे बस स्टैंड में पकड़ कर पूछताछ किया और तलाशी ली। इसी दौरान तलाशी में उसके पास से 7 एमएम का चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 130 जिंदा कारतूस (गोलियां) बरामद हुआ। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई और फिर अदालत में पेश किया गया। इस मामले में तह तक पहुंचने के लिए सोहम रेजा को रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि इस धंधे में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं, इसका पता लगाया जा सके।
