समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-पुलिस कप्तान प्रभात कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आज़ाद के नेतृत्व में कोयला चोरी रोकने के लिए सघन अभियान चलाया गया.एसडीपीओ खुद अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. जिले के हिरणपुर,पाकुड़ मुफ्फासिल, पाकुड़ नगर एवं मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में अलग अलग टीम गठित कर कोयला चोरी को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया गया.अभियान के दौरान 77 साईकिल और 3 मोटरसाइकिल में चोरी का कोयला परिवहन करते जब्त किया गया. अभियान में नगर थाना प्रभारी, मुफ्फासिल थाना प्रभारी,मालपहाड़ी ओपी प्रभारी,हिरणपुर थाना प्रभारी सहित पुलिस जवान एवं टाइगर मोबाईल जवान मौजूद थे.उल्लेखनीय है की पुलिस कप्तान प्रभात कुमार को गुप्त सुचना मिली थी की कोयला चोर गुप्त रास्ते से मोटरसाइकिल और साईकिल से कोयला चोरी कर विभिन्न रास्तों से कोयला ले जाया जाता है.इसपर एसपी ने एसडीपीओ को अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसडीपीओ दयानन्द आज़ाद ने बताया की अभियान पूरी तरह सफल रहा. उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर राजस्व की चोरी नहीं करने दी जाएगी. उन्होंने कहा पुलिस लगातार नजर बनाये हुई है.अगर कहीं से भी शिकायत मिलती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप—
इधर पाकुड़ पुलिस के औचक छापेमारी से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है.सूत्रों की माने तो कोयला चोरी कर विभिन्न ईंट भट्टो एवं बंगाल के मंडियों में अधिक दामों में बिक्री की जाती है.इधर पुलिस की कार्रवाई से कोयला चोरी पर अंकुश लगने की सम्भावना जताई जा रही है.
