समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। जिला पुलिस की ओर से बुधवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। अपने बेहतर अनुभव के साथ कर्तव्यों का पालन करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने को लेकर जंगीपुर जिला प्रशासन भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसका नेतृत्व जंगीपुर जिला पुलिस कप्तान आनंद राय ने किया। आयोजित सम्मान समारोह में एपी आनंद राय के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मो. नसीम, डीएसपी सुकांत हाजरा आदि अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मानित किए गए 8 पुलिस कर्मियों में से 5 सिविक पुलिस, 2 सब-इंस्पेक्टर एवं एक लेडीज कांस्टेबल शामिल हैं।