समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में ड्रग्स सप्लाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस ने एक और ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस बार रघुनाथगंज की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो हेरोइन (नशीला पदार्थ) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत तकरीबन 30 करोड रुपए से अधिक है। इस संबंध में रघुनाथगंज थाना के आईसी संजीव विश्वास ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि बरहमपुर होते हुए लालगोला के कृष्ण साई गांव के एक व्यक्ति के द्वारा भारी मात्रा में हाई क्वालिटी के हेरोइन लाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर तलाई मोड़ के पास 12वीं राष्ट्रीय सड़क पर पुलिस की टीम पहुंची और चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ शुरू किया गया। पूछताछ के दौरान उसे व्यक्ति ने अपना नाम कुर्बान शेख बताया, जो मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला के कृष्णासाई गांव का रहने वाला है। इस दौरान उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुआ। जिसका वजन 3 किलो पाया गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त कर हेरोइन की कीमत तकरीबन 30 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ किया जाएगा। ताकि हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों के धंधे के तह तक पहुंच सके। यह कार्रवाई रविवार दोपहर को की गई थी। उल्लेखनीय है कि रविवार को ही शमशेरगंज थाना की पुलिस ने भी 35 लाख कीमत के हेरोइन के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। यह भी बता दें कि जब्त हेरोइन झारखंड के पाकुड़ जिले में किसी दूसरे व्यक्ति को सप्लाई करने वाला था। इससे पहले ही शमशेरगंज पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।