समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में आज 17 मार्च सोमवार से 21 मार्च 2025 तक होने वाले विशेष मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, सचिव अजय कुमार गुड़िया, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादर, मेडिएटर अधिवक्ता समीर कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशेष मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने कहा कि इस विशेष मध्यस्थता अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक सुलहनीय मामलों को त्वरित निपटारा किया जाएगा। मध्यस्थता का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पारिवारिक मामले का त्वरित निष्पादन को लेकर उभय पक्षों के बीच सुलह समझौते कराकर मामले को निपटारा करना ही मध्यस्थता का उद्देश्य है इस दौरान सभी उपस्थित मेडिएटर को आवश्यक दिशा निर्देश दी गई ।अधिक से अधिक संख्या में सभी पक्षों को मैत्रीपूर्ण तरीके से विवाद को निपटारा कराने को लेकर अहम निर्देश दी गई। उक्त कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, मेडिएटेर अधिवक्तागण समेत वादी प्रतिवादी उपस्थित थे।