अमन भगत@समाचार चक्र
मुखिया और अधिकारियों के साथ हुई अहम चर्चा
अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य राशन कार्डधारकों के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी प्रक्रिया को लेकर जागरूकता फैलाना था।
राशन कार्ड में ई-केवाईसी क्यों अनिवार्य?
बैठक के दौरान बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने स्पष्ट किया कि सभी राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। यदि किसी भी कार्डधारी ने अपने राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं कराया, तो वे सरकारी खाद्यान्न योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य का ई-केवाईसी पूरा होना अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित लाभुक का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।
डीलरों को युद्धस्तर पर अभियान चलाने का निर्देश
बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश बेसरा भी मौजूद थे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि राशन डीलरों को युद्धस्तर पर ई-केवाईसी कराने के अभियान में शामिल किया जाएगा। सभी डीलरों को यह निर्देश दिया गया कि वे लाभुकों को समय पर ई-केवाईसी कराने के लिए प्रेरित करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति खाद्यान्न योजना से वंचित न हो।
लाभुकों को जल्द कराना होगा ई-केवाईसी
बीडीओ ने सभी मुखियाओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लाभुकों को जल्द से जल्द अपने परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी कराना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो।
बैठक में उपस्थित लोग
इस अहम बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश बेसरा, सभी मुखिया एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने ई-केवाईसी प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए।
सरकार की डिजिटल पहल का हिस्सा है ई-केवाईसी
गौरतलब है कि सरकार की यह योजना डिजिटल इंडिया मिशन का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य लाभुकों को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। ई-केवाईसी से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राशन कार्डधारक सही और वास्तविक लाभुक ही हों तथा सरकारी योजनाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जो लाभुक समय पर ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, उन्हें राशन मिलने में परेशानी हो सकती है। इसलिए सभी राशन कार्डधारकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा लें, ताकि वे सरकार की इस योजना का निरंतर लाभ प्राप्त कर सकें।