अमर भगत@समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा-प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता,सीओ ओसफ़ अहमद खां ने ई-केवाईसी अधिक से अधिक लाभुक कर सके उसी उद्देश्य को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।जागरूकता रथ अमड़ापाड़ा प्रखंड के 10 पंचायतों में जाकर राशन कार्डधारियों को जागरूक करेगा. बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखण्ड सरकार के द्वारा ई-केवाईसी सप्ताह 21 मार्च से 27 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों (पीला कार्ड, गुलाबी कार्ड एवं हरा कार्ड) का ई-केवाईसी सभी के लिए जरूरी है. इस लिए अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर ई-केवाईसी करायें. ईकेवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31मार्च 2025 तक है.अधिक जानकारी के लिए अंचल कार्यालय सह प्रखंड कार्यालय एवं प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से संपर्क करेंगे.इस मौके पर एमओ दिनेश बेसरा,जेई सोहेल शेख,अमित भगत,राजीव भगत समेत अन्य मौजूद थे।
