समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे के बाद ईद की खुशी मातम में बदल गया। जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने जहां पीड़ित परिवार को झकझोर दिया, वहीं घटना स्थल पर मौजूद तमाम लोग मर्माहत थे। इस दर्दनाक घटना की जानकारी जिस किसी को भी मिली, एक पल के लिए स्तब्ध रह गए। ईद की खुशी के मौके पर इस तरह की दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। यह घटना मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत धुलियान-डाकबंगला जामिया कटान के पास 12वीं राष्ट्रीय सड़क पर हुई। घटना मंगलवार की देर शाम करीब 8:00 बजे के आसपास की है। एक लापरवाह डंपर चालक ने पीछे से एक मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया, जिसमें दो साल के मासूम बच्चे के साथ चार लोग सवार थे। मोटरसाइकिल में सवार चारों एक ही परिवार के थे। तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने पीछे से मोटरसाइकिल को जोरदार धक्का मार दिया, जिसके बाद दो साल का बच्चा सहित चारों की घटना-स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मासूम बच्चा का नाम आशिफ शेख है। तीन अन्य मृतकों में एजाज शेख (22 वर्ष), तोहिद शेख (18 वर्ष) एवं जाहूल शेख (12 वर्ष) शामिल है। ये सभी मृतक फरक्का थाना अंतर्गत महादेवनगर गांव के रहने वाले थे। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने घटनास्थल पर जमकर हो-हंगामा किया। इस दौरान सड़क जाम की स्थिति भी बन गई। वहीं भारी संख्या में शमशेरगंज पुलिस और फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। लोगों से जानकारी हासिल कर कार्रवाई शुरू किया। पुलिस ने परिस्थिति को संभाला और डंपर को जप्त कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीते देर शाम करीब 8:00 बजे शमशेरगंज थाना अंतर्गत धुलियान-डाकबंगला के समीप जामिया कटान के पास 12वीं राष्ट्रीय सड़क पर फरक्का थाना अंतर्गत महादेवनगर गांव के एक ही परिवार एक दो साल का बच्चा को लेकर मोटरसाइकिल से डाकबंगला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक लापरवाह और तेज गति से जा रही डंपर ने धक्का मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि मोटरसाइकिल को संवार लोगों के सिर और,हाथ बुरी तरह कुचल दिया गया था। दो साल के बच्चे को छोड़ शेष तीनों घायलों की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी। वहां तब तक मासूम बच्चा आसिफ शेख जिंदा था। उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए। पुलिस ने डंपर को जब्त करते हुए शवों को अपनी कस्टडी में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस दौरान घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। लोगों का कहना था कि आजकल ट्रैफिक के बहाने मोटरसाइकिल वालों को तंग किया जाता है। लेकिन बड़े-बड़े वाहनों को मानो छूट दे रखी है। मोटरसाइकिल वालों के पास हेलमेट हो या ना हो, कोई ना कोई बहाना बनाकर कार्रवाई पर उतर आते हैं। लेकिन बड़े-बड़े वाहनों की जांच तक नहीं होती है। तेज गति से चलने वाली बड़े-बड़े वाहनों की स्पीड पर कोई रोक-टोक नहीं है। जबकि बड़े वाहनों की तेज रफ्तार से इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती है।
