Homeपाकुड़इंडियन पब्लिक स्कूल में मनाया गया विद्यालय का तीसरा वार्षिकोत्सव
Maqsood Alam
(News Head)

इंडियन पब्लिक स्कूल में मनाया गया विद्यालय का तीसरा वार्षिकोत्सव

प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम व समाजसेवी लुत्फूल हक बने मुख्य अतिथि

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड के धोवाडांगा पंचायत अंतर्गत लखनपुर, फुटानी मोड़ स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में विद्यालय का तीसरा वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम एवं समाजसेवी लुत्फूल हक शामिल हुए। मुख्य अतिथि के मंचासीन होते ही विद्यालय के निदेशक एवं शिक्षकों कद्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर दर्शकों का मन मोह लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। वाद विवाद, क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक वसीम अकरम ने बताया कि आज विद्यालय का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। वर्तमान में इस विद्यालय में 400 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है। हमलोंगो का प्रयास है कि विद्यार्थियों को अच्छी तरह से शिक्षा दें ताकि इन विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो। मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम एवं समाजसेवी लुत्फूल हक ने विद्यालय के छात्रा हयात, आरिफ अंसारी, यास्मीन खातून सहित टॉप 10 विद्यार्थियों को साइकिल पुरस्कार के रूप में दिया। चार विद्यार्थियों को प्रेजेंटेशन अवार्ड स्वरूप 3000 का चेक प्रदान किया गया। तथा दर्जनों बच्चों को पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो दिया गया।प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि इतने सारे बच्चों को देखकर मैं बहुत खुश हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि आप सभी को सद्बुद्धि मिले, विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ें मुझे अति प्रसन्नता होगी। आप सभी पढ़ लिखकर देश के एक जिम्मेदार नागरिक बने।आप लोगों का भविष्य उज्जवल हो मैं ईश्वर से कामना करता हूं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक वसीम अकरम, सचिव हासिम शेख,प्रिंसिपल हाशमी नाज अली, मैनेजमेंट में परवेज आलम, आरुषि, प्रेम, मोइनुल हक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर शिक्षक में अनीश, इरशाद सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे साथ ही साथ सैकड़ो विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments