Homeपाकुड़मुर्शिदाबाद में बीएसएफ के 17 कंपनियों ने संभाला मोर्चा, नियंत्रण में स्थिति
Maqsood Alam
(News Head)

मुर्शिदाबाद में बीएसएफ के 17 कंपनियों ने संभाला मोर्चा, नियंत्रण में स्थिति

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

क्राइम रिपोर्टर

मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज,सूति और शमशेरगंज थाना क्षत्र में हिंसक घटनाओं के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। परिस्थिति को देखते हुए सीमा सुरक्षा वाहिनी (बीएसएफ) ने मोर्चा संभाला है। इधर बीएसएफ के छह और कंपनी को उतारा गया है। इससे पहले 11 कंपनियों ने मोर्चा संभाला था। अब तक कुल 17 कंपनियों को उतारा गया हैं। हालांकि बीएसएफ के मोर्चा संभालते ही स्थिति नियंत्रण में आ रही है। गत शनिवार को बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा फरक्का थाना क्षेत्र,शमशेरगंज,सूति और रघुनाथगंज जैसे थान क्षेत्र के हिंसक इलाकों में मोर्चा संभाल रखा था। ग्रामीण इलाकों से लेकर राष्ट्रीय राज मार्ग तक बीएसएफ की कड़ी निगरानी में हैं। इस दौरान रूट मार्च के कारण बीते कल से ही छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर किसी प्रकार के उपद्रवियों के द्वारा बड़े अप्रिय घटनाओं की खबर नहीं मिली है। हालांकि बीएसएफ पर गोली चलाने का आरोप लगा है,जिससे एक के घायल होने की घटना सामने आई है।जिसका इलाज बरहमपुर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में बीएसएफ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं। वहीं राज्य के डीजी राजीव कुमार तथा जंगीपुर जिला पुलिस एसपी आनंद राय के द्वारा प्रेसवार्ता में कहा गया है कि किसी प्रकार गलत गतिविधियों में शामिल होने पर बख्शा नहीं जाएगा। एसपी आंनद राय ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से सहयोग व साथ देने की अपील करते हुए कहा कि मीडिया प्रशासन का साथ दे। अफवाह फैलाने पर कड़ी मेहनत के साथ इसका खंडन करे। गौरतलब रहे कि इस घटना से तीन की मौत हुई हैं। जिसमें एक बच्चा भी शामिल हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अबतक 153 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।एक दर्जनों से अधिक पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं।उपद्रवियों ने जंगीपुर सांसद खलिलूर रहमान तथा फरक्का विधायक मनिरुल इस्लाम के घर पर हमला किया था। इसके कारण दोनों तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं विधायक ने शमशेरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं खलीलुर रहमान और विधायक मनिरुल इस्लाम ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की अपील भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments