समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत प्री काउंसलिंग सीटिंग के कुल नौ बेचों का गठन किया गया। शुक्रवार को गठित बेंच संख्या दो के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद की अध्यक्षता में क्रिमिनल अपील नंबर 14/2025, जिसमें अपीलार्थी श्याम सुंदर भगत एवं विपक्षी झारखंड सरकार एवं ओम प्रकाश साह के बीच लोक अदालत के बेंच नंबर 02 से इनका वाद जो एनआई एक्ट से संबंधित था, जिसमें नीचले अदालत के द्वारा अपीलार्थी श्याम सुंदर भगत को एनआई एक्ट की धारा 138 के तहत छह माह का साधारण कारावास और 3,80,000 रुपए, जो विपक्षी ओम प्रकाश साह जो निचले अदालत में परिवादी थे, को देने का आदेश पारित किया गया था। उभय पक्षों के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के बेंच नंबर 02 के समक्ष उपस्थित होकर अपना वाद का निष्पादन कराया। राष्ट्रीय लोक अदालत में केस का निष्पादन हेतू कुल नौ बेंच का गठन किया गया है। जिसमें बेंच नंबर 01 में पारिवारिक वाद, बेंच नंबर 02 में सिविल अपील, एमएसीसी, विद्युत संबंधित केस, सुलहनीय क्रिमिनल अपील, बेंच नंबर 03 में एक्साईज एक्ट एवं वन विभाग, श्रम विभाग से संबंधित मुकदमा, इसी तरह से बेंच नंबर 04, 05, 06 का गठन किया गया है। बेंच नंबर 07 जिसमें स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन अशोक कुमार शुक्ला एवं दो अन्य सदस्यगण द्वारा प्रीलिटीगेशन केस का निष्पादन किया जाएगा। बेंच नंबर 08 से उपभोक्ता न्यायालय से संबंधित वादों का निष्पादन किया जायेगा एवं बेंच नंबर 09 से एसडीओ, पाकुड़, पीठासीन पदाधिकारी के रूप में सुलहनीय केस 144, 145, 136, 107 सीआरपीसी एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163,164,155,126 एवं संबंधित केस एवं सर्टिफिकेट केस का निष्पादन करेंगे।