समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर डालसा सचिव रूपा बंदना किरो के उपस्थिति में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सभागार में आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में अपने अपने कार्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे सभी पीएलवी के कार्य की समीक्षा की गई। सचिव रूपा बंदना किरो ने सभी उपस्थित पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को उनके कार्य कौशल को बढ़ाने को लेकर कई कानूनी जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को कानूनी तौर पर सशक्त बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी देते हुए। कार्य को बेहतर करने को लेकर कई दिशा निर्देश दी गई। मौके पर उपस्थित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादर, डिप्टी चीफ मो नुकूमुद्दीन शेख, सहायक गंगाराम टुडू ने मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही मौलिक अधिकार के हनन से संबंधित कई महत्वपूर्ण कानूनी बिंदुओं पर पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को जागरूक की। कार्य क्षेत्रों में कोई परेशानी होती हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से तुरंत संपर्क कर समस्या का निदान कराने को लेकर निर्देश दी गई। मौके पर पीएलवी पिंकी मंडल, ज्योति कुमारी, रानी साहा, सुजाता घोष, जयंती कुमारी, प्रियंका हेंब्रम, मोलिता कुमारी, मल्लिका सरकार,जयंती टुडू, मिरु बेसरा, काहू हांसदा, पिंटू मरांडी, मनोज सोरेन, मैनुल शेख, एजारुल शेख, याकूब अली, चंदन रविदास, अमूल्य रत्न रविदास, खुदु राजवंशी, चंद्र शेखर घोष, विजय कुमार राजवंशी, उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत मौजूद थे।