समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड में कार्यरत मनरेगा के सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसे चेतना दिवस के रूप में भी मनाया गया। मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौजूद कर्मचारियों ने मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। जिला अध्यक्ष सह सदर बीपीओ अजीत टुडू के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दर्जनों की संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसमें जनसेवक संघ से जुड़े कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। कर्मचारियों ने बारी-बारी से स्वर्गीय श्याम दत्त शुक्ला के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान सहायक अभियंता के आश्रित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की गई। आर्थिक मदद के साथ-साथ अनुकंपा पर नौकरी देने की भी मांग की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजीत टुडू ने कहा कि यह बेहद ही दुखद और हृदय विदारक घटना है। मनरेगा से जुड़े तमाम पदाधिकारी और कर्मियों को अंदर से झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि सारे पदाधिकारी और कर्मचारी आहत हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी पदाधिकारी और कर्मचारी पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही हम सभी पीड़ित परिवार के भविष्य को लेकर भी चिंता जाहिर कर रहे हैं। इतने सालों तक काम करने के बाद भी मनरेगा कर्मियों के लिए अनुकंपा पर बहाली या सरकारी आर्थिक सहयोग की कोई व्यवस्था नहीं है। मनरेगा एक्ट में एक मजदूर के आकस्मिक निधन पर दो लाख आर्थिक मदद का प्रावधान किया गया है। इसी मनरेगा से जुड़े पदाधिकारी और कर्मचारियों के लिए ऐसी कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थाई कर्मचारियों के लिए तमाम सुविधाएं हैं, वहीं अनुबंध कर्मी सारी सुविधाओं से वंचित हैं। जबकि अनुबंध कर्मी स्थाई कर्मी की तरह ही पूरी जिम्मेवारी और ईमानदारी के साथ मेहनत करते हैं। प्रशासन और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि मनरेगा कर्मियों के लिए स्थाई कर्मचारियों की तरह ही सुविधा उपलब्ध हो। मनरेगा के सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला के आश्रित परिवार को प्रशासन और सरकार आर्थिक मदद पहुंचाएं और पीड़ित परिवार को अनुकंपा पर नौकरी मिले।अजीत कुमार टुडु के अलावा मंजुला कुमारी, मानिक दास, रिजवान फारूकी, नारद मंडल, संतोष कुमार, रवि राकेश, सुमन कुमार, साइमन हेंब्रम, संजीव राय, अनीता चौरसिया, सब्बीर अंसारी आदि मौजूद थे।
