Homeपाकुड़प्रभात मंत्र के स्थापना दिवस पर रांची में हुए समारोह में पाकुड़...
Maqsood Alam
(News Head)

प्रभात मंत्र के स्थापना दिवस पर रांची में हुए समारोह में पाकुड़ की टीम की हुई सराहना

पुरी टीम को अवार्ड प्रदान कर किया सम्मानित

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। प्रभात मंत्र का 12वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस खास अवसर पर रांची के एक होटल में स्थापना समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शिरकत की। आयोजित समारोह में मुख्य रूप से प्रभात मंत्र के संपादक रविंद्र उपाध्याय एवं निदेशक शारिब खान शामिल हुए। वहीं समारोह में राज्य भर से प्रभात मंत्र के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने केक काटकर समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने खुद केक खाया और संपादक, निदेशक सहित पत्रकारों को भी खिलाया।

मंत्री के केक काटते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा समारोह स्थल गूंज उठा। इस मौके पर पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पत्रकारों की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पूरी टीम को स्थापना दिवस पर बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि मैं आज वचन देता हूं कि प्रभात मंत्र टीम के साथ में सदा खड़ा रहूंगा। आने वाले दिनों में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा और सड़क दुर्घटना बीमा को लेकर सरकार से बात करूंगा और जल्द से जल्द इसे लागू करने का प्रयास भी करूंगा।

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में प्रभात मंत्र ने पूरे राज्य में अपनी उपस्थिति जोरदार ढंग से दर्ज कराई है। हालांकि पहले से ही राष्ट्रीय लेवल के कई नामी-गिरामी अखबार इस राज्य में है। उसके बाद भी प्रभात मंत्र की टीम की मेहनत इन 12 वर्षों में ऐसा रंग लाया कि इस अखबार में अपनी उपस्थिति की ओर पूरे राज्य का ध्यान खींचा। प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि आज अधिकतर समाचार पत्र और न्यूज चैनल में व्यवसायीकरण देखा जा सकता है। इससे कहीं ना कहीं खबरों की सच्चाई भी प्रभावित होती है।

लेकिन प्रभात मंत्र ने हर खबर को सच्चाई के साथ पाठकों के सामने परोसा है। आयोजित समारोह में प्रभात मंत्र के संपादक रविंद्र उपाध्याय एवं निदेशक शारीब खान ने पाकुड़ टीम की काफी सराहना की।

उन्होंने संथाल परगना ब्यूरो चीफ पाकुड़ के वरिष्ठ पत्रकार मकसूद आलम के कार्यशैली की काफी सराहना की। कहा कि पाकुड़ में काफी कम समय में प्रभात मंत्र को पहचान दिलाने में मकसूद आलम की अहम भूमिका रही है। मकसूद आलम ने उनकी पूरी टीम के साथ टीम भावना से काम करते हुए अखबार को स्थापित किया है।

इसके बाद पाकुड़ के पूरी टीम को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें वरिष्ठ पत्रकार कृपा सिंधु तिवारी बच्चन, ललन झा, नाजीर हुसैन, राधेश्याम रविदास, अबुल काशिम, सागर मंडल शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments