समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे यार्ड में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के एक डिब्बे में बुधवार को आग लग गई। आग लगता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गया। ईशाकपुर मुख्य सड़क से होकर आवागमन कर रहे स्थानीय लोगों ने मालगाड़ी के डब्बे से धुआं निकलते देखा। इस दौरान लोगों ने इसकी जानकारी रेलवे विभाग के अधिकारियों को दिया। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने वहां पहुंच कर तुरंत स्थिति का जायजा लिया और अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने की सूचना पर कई रेलवे अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। रेलवे कर्मियों के अनुसार गर्मी के मौसम में कोयले के नीचे का हिस्सा गर्म हो जाता है, जिससे आग लगने का खतरा रहता है। घटनास्थल के पास से हाई टेंशन तार भी गुजरता है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका थी। पाकुड़ से बड़ी संख्या में कोयला लदे रेक देश के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं। यह मालगाड़ी काफी दिनों से यार्ड में खड़ी थी। गर्मी के कारण इसमें आग लग गई है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इसे लेकर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर प्रभाकर चौधरी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है। कोयला में लगे आग पर काबू पा लिया गया है।