समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-कांग्रेस परिवार से पुराना रिश्ता रखने वाले उपेंद्र कुमार सिंह को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए कांग्रेस जिला महासचिव बनाया है. शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार,वरिष्ठ कांग्रेसी ग़ुलाम अहमद, सेमीनुल इस्लाम एवं पाकुड़ सदर प्रखंड अध्यक्ष मनसारुल हक ने संयुक्त रूप से उन्हें बुके देकर माला पहनकर एवं पत्र देकर स्वागत किया है. श्रीकुमार सरकार ने बताया की उपेंद्र कुमार सिंह पाकुड़िया ब्लॉक के रहने वाले है.काफ़ी पुराने कांग्रेसी घराने से ताल्लुक रखते है और कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता है.प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी ने उन्हें विश्वास जताते हुए कांग्रेस पार्टी का जिला महासचिव मनोनीत किया गया है.उन्होंने यह भी बताया की उपेंद्र कुमार सिंह पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.उम्मीद है पाकुड़िया सहित जिले भर में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी.मौके पर पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम अंसारी मौजूद थे.

घर घर कांग्रेस के विचारधारा को पहुंचाएंगे-उपेंद्र
उपेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी,झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झारखंड प्रभारी के राजू,पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार सहित जिले स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते है.हमें जिस उम्मीद और भरोसा से पार्टी की जिम्मेवारी सौंपी गई है हम उसे हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे. सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पाकुड़िया से शुरुआत करेंगे.घर घर कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाएंगे. बूथ,पंचायत,प्रखंड स्तर पर कांग्रेस पार्टी में आमजनों को जोड़ने का काम किया जायेगा.सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी ही नहीं, बल्कि विचारधारा है.सभी धर्मो को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है.आदरणीय राहुल गाँधी आज देश को जोड़ने के लिए निकले है.और हजारों लाखों लोग कांग्रेस के विचारधारा को देख और समझकर जुड़ रहे है.आने वाले दिनों में पाकुड़ जिले के हजारों लोग कांग्रेस से जुड़ेंगे.उन्होंने बताया की पूर्व में विभिन्न संगठनों के विभिन्न पदों पर सेवा दे चूका हूँ.वर्तमान में वनाँचल चल चित्र समिति के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहा हूँ.कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के नेतृत्व पूरी ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी का कार्य करेंगे. बहुत जल्द पाकुड़िया में कांग्रेस पार्टी का भव्य कार्यकर्म आयोजित किया जायेगा.
