नाज़िर हुसैन@समाचार चक्र
महेशपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित झामुमो प्रखंड कार्यालय में शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में जिला मुख्यालय में आगामी 27 मई दिन मंगलवार को होने वाले एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बिना सरना कोड, आदिवासी धर्म कोड लागू किए जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है जो कि भाजपा की आदिवासी विरोधी मानसिकता को साफ तौर पर दर्शाता है। हमारी पार्टी और हमारे नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हमेशा से आदिवासी हितों व अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़ती आ रही है। आज समय आ गया है कि अगर सरना धर्म कोड नही मिलता है तो हमारी पार्टी पूरे राज्य में जातिगत जनगणना नही होने देगी। इसके विरोध में आगामी 27 मई को सभी कार्यकर्ता भारी संख्या में जिला मुख्यालय पंहुच कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौके पर एनामुल हक,।नसीम अहमद, मोताहर शेख, अखलाकुर रहमान, टाईगर शेख, जग्गू कोड़ा, पोल्टु शेख, मोहम्मद असद, केताबुल शेख, मैनुद्दीन अंसारी, तौसीफ इकबाल, डार्फी शेख समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।