Homeपाकुड़इंटर साइंस में परचम लहराने वाले टैलेंट सर्च ट्यूशन सेंटर के छात्र...
Maqsood Alam
(News Head)

इंटर साइंस में परचम लहराने वाले टैलेंट सर्च ट्यूशन सेंटर के छात्र हुए सम्मानित

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। शहर के राज हाई स्कूल रोड स्थित टैलेंट सर्च ट्यूशन सेंटर में गुरुवार को इंटर साइंस में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में टैलेंट सर्च ट्यूशन सेंटर में पढ़ने वाले इंटर साइंस के सफल छात्रों को सम्मानित किया गया‌। जिन्होंने या तो जिला टॉप 10 में जगह बनाई या फिर अपने-अपने स्कूलों में टॉप किया। इन सारे छात्रों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन

Drona

आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल वरिष्ठ पत्रकार मकसूद आलम, अबुल काशिम, ट्यूशन सेंटर के निदेशक वकील अहमद, शिक्षक नजरुल अंसारी, मोतिउर अंसारी, सारीफुल खान, सरफराज आलम, नसीर अहमद, नदीम अंसारी ने छात्रों को मोमेंटो प्रदान किया। इसके अलावा ट्यूशन सेंटर में पढ़ने वाले वैसे छात्रों को भी मेडल देकर सम्मानित किया, जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए।

विज्ञापन

add

इस अवसर पर छात्रों को आगे की सफलता के लिए प्रेरित किया गया। वहीं छात्रों ने भी समारोह में अपनी-अपनी बातों को रखा। अपनी सफलता में ट्यूशन सेंटर के शिक्षकों की भूमिका को अहम बताया। निदेशक वकील अहमद ने कहा कि इस संस्थान से वर्ष 2025 में 12वीं साइंस में पाकुड़ जिला में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला टॉप टेन में जगह बनाई।

विज्ञापन

polytechnic

इसी संस्थान से 18 छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 500 में से 400 से अधिक मार्क्स प्राप्त किए। इसी संस्थान से सुहाना परवीन ने 500 में 451 मार्क्स लाकर पूरे जिले में 6वीं रैंक तथा दृश्यमान मंडल ने 446 मार्क्स लाकर जिले में आठवां रैंक प्राप्त किए। इसी संस्थान से मासूम राजा ने 437 अंक, अजीजा सुल्ताना 431 अंक, जमीमा परवीन 429 अंक, इफ्तिखार अहमद 427 अंक, रोमन मंडल 425 अंक, इंतजार आलम 412अंक, महजबीन अंजुम 412 अंक, रॉनी इस्लाम 412 अंक, तहफिमा शरमीन 412 अंक, साइस्ता परवीन 407 अंक, साइबर रहमान 408 अंक, समीम अंसारी 405 अंक प्राप्त किया है।

निदेशक वकील अहमद ने बताया कि टैलेंट सर्च ट्यूशन सेंटर पाकुड़ में वर्ष 2019 से चल रहा है। जिसमें हर वर्ष यहां के छात्र-छात्राओं ने साइंस और आर्ट्स संकायों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला में नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments