Homeपाकुड़भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ जवान को बनाया बंधक, छोड़ा
Maqsood Alam
(News Head)

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ जवान को बनाया बंधक, छोड़ा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

मुर्शिदाबाद। भारत-बंगलादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मुर्शिदाबाद जिला के नूरपुर में 71 नंबर बटालियन के एक बीएसएफ जवान को कुछ बांग्लादेशियों ने सीमा से पकड़ कर बंधक बना लिया। जिससे सनसनी फैल गई और खबर मिलने पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। परिस्थिति को देखते हुए दोनों देशों के बीच आपातकालीन फ्लैग बुलाना पड़ा। यह घटना बुधवार का बताया जा रहा है।

विज्ञापन

add

वहीं बांग्लादेशियों ने बंधक बनाकर बीएसएफ जवान को बंगलादेश के बीजीबी के हवाले कर दिया‌। इसके बाद बीजीबी ने जवान को देश के 71 नंबर बटालियन को सौंप दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। बंधक बनाए गए बीएसएफ जवान का नाम श्री गणेश बताया जाता है। इधर नारायणपुर के यूनियन सचिव मो. नाजिर होसैन ने बताया कि नूरपुर के समीप 71 नंबर बटालियन के बीएसएफ जवान श्री गणेश को कुछ संदेह जनक गतिविधियां नजर आई। जीरो पॉइंट से एक बकरी तथा कुछ बंग्लादेशियों को सीमा से बेंगलादेश की ओर भागते देखा। बंग्लादेश सीमा के पास जाते ही कुछ बंग्लादेशियों ने उसे पकड़ कर लेकर चला गया। इसके बाद पेड़ से बांध दिया।

विज्ञापन

polytechnic

इस खबर के बाद हमारे देश के जवान आक्रोशित हो गए। उन्होंने बताया कि नूरपुर के 71 बटालियन ने बंग्लादेश के चपाइनबाबगंज बटालियन 51 के बीजीबी लेफ्टीनेंट करनाल फहाद महमूद (रिंकू) फ़्लैग मीटिंग बुलाई गई। इसके बाद बंधक जवान को वापस लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments