राजकुमार भगत
पाकुड़ – जिले भर में शब ए बारात एवं होली पूरे उत्साह पूर्वक वातावरण में शांति और सौहार्द्र पूर्ण आपसी भाईचारे के साथ मनाई गई। जिले भर में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जबकि जिले के सभी थाना एवं ओपी प्रभारी पूरी तरह से अलर्ट रहे एवं शांति व्यवस्था कायम करने हेतु हर संभव प्रयास किया। फल स्वरूप जिले भर में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
पाकुड़ शहरी क्षेत्र की अगर बात करें तो शब ए बरात एवं होली पूरी उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। होली के अवसर पर बच्चे बड़े सभी ने एक दूसरे पर रंग लगाए। शाम में लोगों ने गुलाल का आनंद उठाया। छोटे ने बड़े को पैर में गुलाल डाल कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।
वही बड़े बुजुर्ग आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान लोगों ने पकवान का भी खूब आनंद उठाया। अधिकांश घरों में दहीवाड़ा, केला का पुआ एवं मालपुआ, ठाढांई, चार्ट आदि मेहमानों के लिए व्यव्स्था किया गया था। नगर थाने की पुलिस इस दौरान काफी सक्रिय रही। चौक चौराहों पर भी विशेष पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। यूं कहें कि पाकुड़ जिला में कभी भी किसी पर्व त्यौहार के लेकर विवाद नहीं रहा है।