समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। जिले के बरहमपुर थाना क्षेत्र के खगड़ा में दो यवकों के द्वारा 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर एवं तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता की मां के लिखित शिकायत के बाद दोनों आरोपी युवक को बरहमपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर थाना अंतर्गत 15 वर्षीय पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने बरहमपुर थाना में लिखित शिकायत पत्र में कहा है कि खगड़ा के रहने वाले सुरोजित हलदार और अयोध्या नगर के रहने वाले अर्का दत्त नामक युवकों ने उसकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को पहले बहला फुसलाकर तस्वीरें खिंचवाई और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। एक माह से लड़की का यौन करते आ रहा हैं। वहीं बरहमपुर थाना की पुलिस ने पोक्सो अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपी सुरोजित हलदार और अर्को दत्ता को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस को दोनों के मोबाइल फोन से आपत्तिजनक तस्वीरे और वीडियो भी बरामद कर लिया है।जिसमें दोनों की संलिप्तता के ठोस सबूत मिला हैं। पुलिस के अनुसार दोनों को बरहमपुर की एक अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लेने के लिए आवेदन किया हैं।
