Homeपाकुड़ईआरएमयू ने रेल कर्मियों की सुविधा को ले जीएम को सौंपा ज्ञापन
Maqsood Alam
(News Head)

ईआरएमयू ने रेल कर्मियों की सुविधा को ले जीएम को सौंपा ज्ञापन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने मंगलवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे महाप्रबंधक पूर्व रेलवे मिलिंद देउस्कर को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शाखा सचिव संजय कुमार ओझा, शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। ईआरएमयू ने नलहाटी से लेकर गुमानी तक नई रेलवे आवास निर्माण, नलहाटी से लेकर गुमानी तक सभी इंटरलॉकिंग पैनल में एयर कंडीशन की व्यवस्था के साथ-साथ पाकुड़, मुरारी, राजग्राम, नलहटी सभी पर्यवेक्षक कार्यालय में एयर कंडीशन की व्यवस्था करने, पाकुड़ में रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए एक खेल मैदान, कम्युनिटी हॉल की मांग को रखा। कोल साइडिंग, पाकुड़ कोल साइडिंग, राज ग्राम पत्थर लोडिंग साइडिंग, चतरा पत्थर लोडिंग साइडिंग एवं अन्य लोडिंग साइडिंग पर काम करने वाले कर्मचारियों को कोल पायलट अलाउंस के रूप में एक भत्ता देकर उनके स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने की भी मांग की गई। महाप्रबंधक ने शाखा सचिव को आश्वासन दिया कि आपकी इन मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। आगे की कार्रवाई के संबंध में शाखा को सूचित भी किया जाएगा। इधर शाखा सचिव संजय कुमार ओझा एवं शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने कहा कि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा लगातार जमीनी स्तर से लेकर मंडल स्तर एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक के स्तर पर रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को रखने का प्रयास करती रही है। रेलवे कर्मचारियों के कल्याण संबंधी कार्यों को पूरा कर करने में सफल होती दिख रही है। आशा है कि पाकुड़ शाखा द्वारा किया गया यह प्रयास भी आने वाले दिनों में रंग लाएगा।कर्मचारियों की समस्याओं से उन्हें निजात मिलेगी।

alternatetext

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments