समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना अंतर्गत निचला कामात गांव में एक घर पर छापेमारी कर पुलिस ने सात एमएम का पिस्तौल बरामद किया है। पुलिस ने घर से मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बकुल हक बताया जाता हैं।पुलिस ने उसे गहन पूछताछ के बाद मंगलवार को जंगीपुर की एक अदालत में पेश किया। इधर शमशेरगंज थाना के आईसी सुब्रोत घोष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि निचला कमात गांव में बकुल हक नामक व्यक्ति अवैध रूप से एक हथियार रखा है। इसका सत्यापन के लिए सोमवार की रात घर पर छापेमारी किया गया। इस दौरान घर में रखा सात एमएम का पिस्तौल मिला है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जंगीपुर की एक अदालत में पेश किया गया है।
