समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। केंद्रीय मजदूर संगठनों एवं कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बुधवार को बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल में पाकुड़ जिले के वाहन चालकों ने भी हिस्सा लिया। केंद्र सरकार के हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल में शामिल होकर चालकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में शामिल चालकों ने शहर में रैली निकाल कर आक्रोश जताया। ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिएशन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन में शामिल चालकों के चेहरे पर नाराजगी साफ दिख रहा था। आक्रोशित चालकों ने केंद्र सरकार और नए कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले दर्जनों की संख्या में वाहन चालक यूनिफॉर्म में बड़ी अलीगंज स्थित बस स्टैंड में एकत्रित हुए। केंद्र सरकार के खिलाफ बस स्टैंड में ही चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद शहर में रैली निकाली गई। इस दौरान केंद्र सरकार होश में आओ, काला कानून वापस लो, गाड़ी चालकों पर अत्याचार करना बंद करो आदि नारे लगाए। उल्लेखनीय है कि यह विरोध हिट एंड रन कानून के खिलाफ है। जिसमें दुर्घटना के बाद भागने वाले चालकों को कड़ी सजा का प्रावधान है। नए कानून में यदि कोई वाहन चालक दुर्घटना के बाद भाग जाता है, तो उसे 10 साल तक की जेल और सात लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। इस कानून को लेकर चालकों का कहना है कि यह कानून उनके हित में नहीं है और कोई भी चालक जानबूझकर कोई दुर्घटना नहीं करता है। इस मौके पर एसोसिएशन के पाकुड़ जिला अध्यक्ष जर्जिश शेख ने कहा कि नया कानून का हम कड़ा विरोध करते है।यह कानून हमारे हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कानून मामूली तनख्वाह पर जान जोखिम में डालकर काम करने वाले हम जैसे वाहन चालकों के लिए काला कानून हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी चालक जानबूझकर दुर्घटना नहीं करते हैं। केंद्र सरकार के इस नए कानून में दस साल की सजा और जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। यह कानून हमें फंसाने वाला है और हम सभी चालक इस कानून को वापस लेने की मांग करते हैं। अगर कानून वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और ज्यादा तेज होगा। मौके पर शरीफुल शेख, आजफुल शेख, अनवर शेख, अलिउल रहमान, मेहदी हसन आदि वाहन चालक मौजूद थे।
