समचार चक्र संवाददाता
महेशपुर। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी बुधवार शाम को महेशपुर थाना एवं सोनारपाड़ा चेक पोस्ट का अचौक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना में दर्ज कांडों की समीक्षा की। साथ ही पुलिस अधिकारियों से अपने-अपने संबंधित केस के बारे में जानकारी ली। साथ ही लंबित मामले को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। थाना में आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने सोनारपाड़ा चेक पोस्ट का निरीक्षण के दौरान उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को चेक पोस्ट से गुजरने वाली हर वाहनों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही चेक पोस्ट से गुजरने वाली वाहनों के एंट्री का रजिस्टर का अवलोकन किया।
