समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। एसपी निधि द्विवेदी ने गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। जिसमें सबसे पहले जून माह में किए गए कार्यो की समीक्षा की। इसके बाद थाना एवं ओपी प्रभारी, संबंधित शाखा प्रभारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की विवरणी का समीक्षोपरांत सभी लंबित कांडों को त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया गया। वहीं डकैती, लूट, छिनतई, चोरी, गृहभेदन, महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ जैसी घटनाओं पर अकुंश लगाने को कहा। एसपी ने सभी बैंक, एटीएम, ज्वैलरी शॉप, पेट्रोल पंप, महिला कॉलेज तथा हॉस्टल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर क्यूआर कोड लगाकर मुस्तैदी के साथ गश्ती करने विशेषकर सरकारी बंदी के दौरान विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया। उन्होंने सभी पर्यवेक्षक पदाधिकारी को ससमय पर्यवेक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का भी निर्देश दिया। अवैध खनिजों का उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध नियमित रूप से छापामारी अभियान चलाकर पूर्णतः रोक लगाने एवं एनजीटी के द्वारा बालू उत्खन एवं परिवहन पर रोक लगाए जाने के संबंध में निर्गत दिशा-निर्देश का अनुपालन करने को कहा। थाना में लंबित वारंट, परिवाद, पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन से संबंधित लंबित मामलों को निर्धारित समय के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर चालक का हेलमेट, सीट बेल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस आदि की जांच करने तथा ड्रंकन ड्राईव के विरुद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक माह स्कूल एवं कॉलेजों में महिला उत्पीड़न, मानव तस्करी, डायन प्रथा, मॉब लिंचिंग, साईबर अपराध, सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का भी खास निर्देश दिया गया। एसपी निधि द्विवेदी ने पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी पीसीआर, पाकुड़ एवं पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुफ्फसिल प्रभाग को पुलिस निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर स्टार लगाकर सम्मानित किया गया।
