समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने ड्रग्स के धंधे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कांकड़बोना गांव से एक युवक को 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा है। उसके पास से 6740 रुपए कैश और एक मोबाइल भी बराबर हुआ है। एसडीपीओ डीएन आजाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने अपनी टीम के साथ प्रोफेशनल तरीके से कार्रवाई करते हुए हाजीबुल शेख नामक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। इस टीम में दंडाधिकारी के रूप में पाकुड़ बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू शामिल थे। उनके अलावा मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अनंत साहा व मिथुन रजक, सहायक अवर निरीक्षक सुदामा साह एवं रिजर्व गार्ड के सदस्य भी टीम में शामिल थे। एसडीपीओ डीएन आजाद को सूचना मिली थी कि हाजीबुल शेख नामक एक युवक कांकड़बोना गांव में घूम-घूम कर ड्रग्स बेच रहा है। इसी सूचना पर एसडीपीओ डीएन आजाद के निर्देश पर टीम बनाया गया। यह टीम गांव पहुंचकर प्रोफेशनल तरीके से हाजीबुल शेख को दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर 22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके अलावा नगद और मोबाइल भी बरामद किया गया। पुलिस ने दंडाधिकारी के समक्ष बरामद ब्राउन शुगर, नगद और मोबाइल को जब्त करते हुए हाजीबुल शेख को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आवश्यक पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। इधर थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि हाजीबुल शेख साल 2019 में भी मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार हुआ था। अदालत ने उसे दोषी भी कर दिया था। इधर बुधवार को भी गुप्त सूचना मिलने पर टीम बनाकर छापेमारी की गई। इस दौरान उसे ब्राउन शुगर के साथ पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि किसी भी हालत में ड्रग्स या अन्य किसी भी गैर कानूनी धंधे को पनपने नहीं दिया जाएगा।

