Homeपाकुड़एसपी निधि द्विवेदी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, जाली नोट की...
Maqsood Alam
(News Head)

एसपी निधि द्विवेदी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, जाली नोट की छपाई गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

नोट छापने वाली प्रिंटर मशीन, सफेद पेपर, 500 व 100 के जाली नोट बरामद

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। एसपी निधि द्विवेदी की कप्तानी में पाकुड़ पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जाली नोट के गैर कानूनी धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र से जाली नोट छापने और बाजारों में खपाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसमें जाली नोट के कारोबार का मुख्य सरगना पाकुड़िया थाना क्षेत्र के आमकोना का रहने वाला बादशाह खान शामिल हैं। इसके साथ गोड्डा जिले के सुंदरपुर थाना क्षेत्र के बड़ा धमनी गांव के दीपक पंडित तथा चमक लाल पंडित को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड बादशाह खान की पत्नी को नगर थाना की पुलिस ने हाल ही में जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरफ्तार बादशाह खान की पत्नी को गत 29 जून को रथ मेला में जाली नोट से खरीदारी करते पकड़ा गया था। इधर जाली नोट के धंधे में पाकुड़ पुलिस को मिली सफलता को लेकर एसपी निधि द्विवेदी ने शनिवार को शाम 5:00 बजे अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की। उन्होंने प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र में जाली नोट का धंधा चल रहा है। इसमें जाली नोट छापने वाले गिरोह सक्रिय है। एसपी ने बताया कि पाकुड़िया तथा आसपास के क्षेत्र के बाजारों में जाली नोट के प्रचलन की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर एक टीम बनाया गया। इस संबंध में पाकुड़िया थाना प्रभारी ने एसडीई नंबर 1825 दर्ज किया। थाना प्रभारी पाकुड़िया एवं सीमावर्ती अमड़ापाड़ा थाना के सहयोग से एक टीम बनाई गई और टीम ने कार्रवाई शुरू की। इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, अमड़ापाड़ा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सन्नी सुप्रभात, पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार, पाकुड़िया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मजिस्टर साह, पाकुड़िया थाना के सहायक अवर निरीक्षक पप्पू कुमार चौधरी, पाकुड़िया थाना के सहायक अवर निरीक्षक कलेश्वर साव सहित आरक्षी सौरव कुमार, मुकेश कुमार, पवन मंडल, बैजनाथ कुमार गुप्ता एवं निर्मल कुमार दास आदि शामिल थे। इस टीम ने 19 जुलाई को सूचना के आधार पर जाली नोट छापने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके पास से 500 एवं 100 के कुल 6200 रुपए के जाली नोट बरामद किए गए। जिसमें सिक्योरिटी वायरमार्क एवं सिक्योरिटी रिबन नहीं था। इसके साथ-साथ जाली नोट छापने वाली प्रिंटर मशीन भी मिला है। इसके अलावा जाली नोट छापने में इस्तेमाल किए जाने वाले पेपर व अन्य उपकरण तथा दो बाइक व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि जाली नोट के इस गिरोह को तब पकड़ा गया, जब पाकुड़िया बाजार एवं आसपास के दुकानों में जाली नोट खपाने के उद्देश्य से घूम रहा था। एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में पाकुड़िया थाना कांड संख्या 35/2025 दर्ज किया गया है। इस कांड में धारा 178, 179, 180 तथा 181 बीएस के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जाली नोट के इस मामले को लेकर पुलिस धंधे की गहराई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। तीनों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से और पुलिस अपने तरीके से पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस धंधे में और भी लोग शामिल हो। इसका पता लगाया जा रहा है। इस धंधे का तार कहां तक जुड़ा है, पुलिस उस गहराई तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि किसी भी सूरत में ऐसे गैर कानूनी धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसमें जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने का प्रयास पुलिस करेगी। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विजय कुमार एवं एसडीपीओ डीएन आजाद भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments