Homeपाकुड़विधायक निसात ने कांग्रेस के संगठन सृजन 2025 के तहत बैठक में...
Maqsood Alam
(News Head)

विधायक निसात ने कांग्रेस के संगठन सृजन 2025 के तहत बैठक में दिए विभिन्न दिशा-निर्देश

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन 2025 के तहत मासिक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पाकुड़ में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने किया। बैठक में जिले के बतौर प्रभारी विधायक माननीय निसात आलम उपस्थित रहीं। गोष्ठी में संगठन सृजन 2025 के तहत चल रहे ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी एवं बीएलए के गठन पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। प्रखंड अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों से उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पंचायत की कमेटी के गठन के बारे में जानकारी ली गई। एआईसीसी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देशों के बारे में सबों को जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक निसात आलम ने कहा कि मैं आईसीसी की बैठक में शिरकत कर आई हूँ , वहां से प्राप्त मिर्देशों के आलोक में प्रखंड से पंचायत स्तर तक की कमेटी को सशक्त बनाने के लिए मेहनत करना है। ग्राम पंचायत की कमेटी पूरी निष्ठा और तन्मयता से बनाना है ।

alternatetext

जब तक ग्राम स्तर की कमिटी मजबूत नहीं होगी तबतक संगठन के मजबूत होने की बात बेमानी होगी। हमें अगर कांग्रेस को मजबूत करना है तो ग्राम स्तर की कमिटियों को मजबूत करना होगा। ग्राम पंचायत कमेटी बनाने में पार्टी के निर्देशों का पालन ईमानदारी से करना होगा। सभी प्रखण्ड एवं मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे जेपीसीसी एप्प में अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी बनाने के दौरान अगर क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या हो तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, पाकुड़ प्रखंड पर्यवेक्षक अशोक दास, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, जिला सचिव सेलिम हुसैन, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोकानिया, देबू विश्वास, जिला परिषद सदस्य मंजुला हंसदा, प्रखंड उपाध्यक्ष बसीर शेख ,रामविलास महतो, ओबीसी जिला अध्यक्ष आमिर हमजा, युवा जिला अध्यक्ष बिलाल शेख, डॉक्टर जोहारूल इस्लाम, नजरुल शेख, फरमान अली आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments