समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले शनिवार को जिला संरक्षक सह कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर आलम के नेतृत्व में जिला टीम ने तीन मांगों को लेकर पाकुड़ विधायक निशात आलम को कांग्रेस भवन में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से अन्य राज्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी एमएसीपी का लाभ देने, राज्य के सभी कर्मियों की सेवा निवृत्ति की उम्र 62 साल करने तथा केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता देने की मांगें शामिल है। विधायक निसात आलम ने कहा कि इन मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। मौके पर झारोटेफ के प्रांतीय मिडिया प्रभारी दिलीप कुमार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश पासवान, जिला सचिव विजय भंडारी, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार, निरज हाजरा, सुजीत यादव, विजय कुमार हांसदा, रियाजउद्दीन अंसारी, श्रीनिवास गोप, नसीम अहमद, सूजन हाजरा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
