समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-ज़िलें के पत्रकारों ने शनिवार को पाकुड़ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दीदी कैफे में बैठक कर एक रणनीति के तहत सभी पत्रकार आपस में मिल कर एक ज्ञापन ज़िला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी पाकुड़ के कार्यालय मे पहुंचकर उनके कार्यालय के वरीय सहायक क़ो मांग पत्र सौंपा.उक्त ज्ञापन में सभी पत्रकारों ने अपना हस्ताक्षर करते हुए एक जुटता का परिचय दिया. बैठक में पत्रकारों ने एक स्वर में कहा की जिले में एक प्रेस क्लब का चुनाव हर हाल में किया जाए ताकि जिले के सभी पत्रकार प्रेस क्लब में शामिल रहें. ज़िलें के पत्रकारों ने प्रेस क्लब के नियमानुसार गठन एवं वोटिंग प्रक्रिया के तहत चुनाव कराने की मांग रखी. इसके अलावे पत्रकारों की सूची जारी करने क़ो लेकर पुनः ज़िला जनसम्पर्क पदाधिकारी क़ो मांग पत्र सौपा. इधर ज़िला जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू दिशा की बैठक से निकलने के पश्चात पत्रकारों ने उनसे प्रेस क्लब का चुनाव क़ो लेकर पूर्व के आवेदन दिनांक-8/7/25 क़ो याद दिलाते हुए कहा की प्रेस क्लब का चुनाव की घोषणा जल्द से जल्द करवाने औऱ जिन पत्रकारों का सूची बना हुआ है उसे जल्द सार्वजनिक करने की मांग की गई.इस मुलाक़ात के दौरान राजेश भगत, अमित कुमार दास, मकसूद आलम, अहसान आलम, प्रीतम सिंह यादव, सतनाम सिंह, बजरंग पंडित, सुवल यादव, सुमित भगत, ममता जायसवाल, नुरुल एवं अन्य पत्रकार मौजूद थे. कोई पद का लालच औऱ ना उनकी गरिमा की कोई ठेस बल्कि मंजिल सिर्फ प्रेस क्लब का चुनाव औऱ गठन एक मात्र लक्ष्य है. सभी पत्रकार ने कहा उपायुक्त पाकुड़ का विकास कार्य शानदार है औऱ आकर्षित है उनके प्रयास से आज पाकुड़ ज़िला आववल स्थान पर है. जबकि पत्रकार क़ो उनके अधिकार औऱ उनके सही मापदंड क़ो सुनिश्चित करने क़ो लेकर प्रेस क्लब का गठन नियमानुसार होना अति आवश्यक है.