समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। जिले के रघुनाथगंज थाना की पुलिस को ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शनिवार की रात एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के तेघोरी अप्लेक्स बांध नामक स्थान पर एक अभियान चलाकर हेरोइन (नशीला पदार्थ) बरामद किया है। एक लाल रंग की होंडा मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रोककर पूछताछ और तीनों की तलाशी लेने पर इन तीनों के पास से 425 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी जंगीपुर जिला कार्यालय से मिली है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लाल रंग के मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्तियों के द्वारा भारी मात्रा में हेरोइन ले जाया जा रहा है। जो किसी अन्य लोगों को देने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर तेघोरी अप्लेक्स के पास नाका चेकिंग करते हुए एक मोटरसाइकिल को रोका गया। इसी दौरान तलाशी लेने पर 425 ग्राम हेरोइन मिला। इनमें एक का नाम जियाबुल शेख, दूसरे का नाम मसादुल शेख और तीसरे का नाम अब्दुल गफ्फार है। तीनों इसी थाना क्षेत्र के तेघोरी के ही निवासी हैं।पुलिस ने अनुसार तीनों को जंगीपुर के एक विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के द्वारा तीनों को 10 दिनों के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
