समाचार चक्र संवाददाता
गुमानी (साहेबगंज)-भ्रष्टाचार किसी भी देश के लिए एक गंभीर समस्या है। लालच एवं आलस्य इसके मुख्य कारणों में आते हैं। भ्रष्टाचार न केवल जनता का शोषण करता है अपितु शासन की नींव को भी हिलाकर रख देता है। इसका उपचार करने हेतु कई कार्य किये जा चुके हैं एवं कई तरह के उपाय अपनाये जा चुके हैं फिर भी काफी हद तक आज भी यह हमारे सिस्टम में मौजूद।
बात हम करते हैं साहेबगंज जिला के बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के मधुवापाड़ा में विशेष प्रमंडल विभाग से 5 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से गुमानी नदी पर बन रहे पुल निर्माण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। अनियमितता मामले को लेकर आजसू पार्टी के युवा नेता अफिफ अमसल व आजसू प्रखंड कमेटी बरहरवा ने प्रशासन से जांच की मांग की है।
Job alert: SBI RBO Recruitment 2023: Apply for 868 posts at sbi.co.in, details here
आजसू युवा नेता अफीफ अमसल ने निर्माण स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बीते कई दिनों से मधुवापाड़ा के ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि उक्त पुल निर्माण में कई तरह की अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीण जब इसका विरोध जताने का प्रयास करते हैं तो उन्हें डरा धमका कर भगा दिया जाता है। इसको लेकर इस पुल के निर्माण स्थल का दौरा किया। जिसमें कई तरह की अनियमितता साफ तौर पर दिखाई दिया। ठेकेदार ज्यादा पैसा बचाने की नियत से पुल के गुणवत्ता से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। घटिया निर्माण कार्य के कारण अगर कोई दुर्घटना घट जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन होगा ?
अफीफ अमसल ने उपायुक्त व अन्य संबंधित अधिकारियों से पुल निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है।
वहीं ग्रामीण सरीफुल खान ने बताया कि पुल निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने को लेकर जब हम ग्रामीण मुंशी या ठेकेदार को शिकायत करते हैं तो वे लोग इस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। उल्टा हम ग्रामीणों को सत्ता और पुलिस का भय दिखाकर धमकाया जाता है।
Job alert: JNU Non-Teaching Recruitment 2023: Last date to apply for 388 posts extended
वही आगे आजसू प्रखंड मीडिया प्रभारी फारोग अहसान ने कहा कि पुल निर्माण में अनियमितता खुली आंखों से साफ-साफ देखा जा सकता है। मुख्य अनियमितता पुल के अप्रोच वाल जो मिट्टी भरने के कारण अपने जगह से एक-दो फीट आगे निकल गया है। पुल के दोनों किनारे पर बन रहे सुरक्षा गार्डवाल बिना नींव व घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिसकी उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच एन्टी करप्शन बयूरो व प्रवर्तन निदेशालय द्वारा किया जाना आवश्यक है।
मौके पर ग्रामीण मो. फोटीक, मो. बबलू,कदीम खान, मो. मोजम्मिल, लोरेन बागती, शिपुचंद बागती, इंतेसार आलम, सब्दुल शेख, कबातुल्लाह, रंजीत बागती, तस्लीम शेख, महबूब शेख, मो. रमजान, आजसू प्रखंड प्रभारी मो. मोसब्बर, उपाध्यक्ष अंसार अली उर्फ मिंटू, वरिष्ठ कार्यकर्ता अब्दुल मालिक, सद्दाम हुसैन, कमाल शेख, बशीर अहमद, बबलू, प्रणव साह, देवाशीष घोष, सज्जाद शेख,सोहेल अख्तर, राकेश साहा, हबीबुर रहमान, शाहरुख आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।