समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

मुर्शिदाबाद। देश के अलग-अलग राज्यों से आए दिन जाति और भाषा को लेकर हिंसक घटनाएं सामने आती रहती है। इधर आंध्र प्रदेश काम करने गए मुर्शिदाबाद जिला के फरक्का थाना अंतर्गत ईमामनगर उत्तर पाड़ा के रहने वाले एक राजमिस्त्री का 16 अगस्त को संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने की खबर से एक बार फिर शक गहरा गया है। हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों को ठेकेदार पर भी पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक कादिर शेख (उम्र 32 साल) पेशे से राजमिस्त्री था। आंध्रप्रदेश राज्य के चित्तर मदना पल्ली में काम करने पिछले माह के 22 तारिख को ही गया था। जिसका शव 16 अगस्त को वहां रेलवे लाइन के पास से रहस्यमय तरीके से जख्मी हालत में बरामद किया गया है। पुलिस की ओर से शव बरामद होने की सूचना परिवार के पास आते ही मातम पसरा गया हैं। इस घटना की सूचना स्थानीय विधायक मनिरुल इस्लाम को मिलने पर वे पीड़ित परिवार से मिलकर रात को ही हालचाल पूछने पहुंचे। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक कादिर शेख काफी दिनों से आंध्रप्रदेश में काम कर रहा था। वो खुद एक राजमिस्त्री था और वो ठेकेदार को मजदूरों का सप्लाय भी करता था। सूत्रों के अनुसार ठेकेदार के पास मृतक कादिर शेख का करीब चार लाख से भी ज्यादा रुपए बकाया हैं। अब परिवार का कहना है कि इस तरह की घटना से साफ शक हो रहा है कि वर्तमान में जाति और भाषा को लेकर यह हत्या हैं या ठेकेदार का ही कोईं साजिश का हिस्सा है। परिवार वालों का मांग है कि इस घटना की सही से जांच होनी चाहिए और कानूनी होनी चाहिए। वहीं विधायक मनिरुल इस्लाम ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि हमने यहां के स्थानीय पुलिस प्रशासन से वार्ता कर वहां के प्रशासन से बात करने को कहा है। इसमें कानूनी प्रक्रिया के तहत दोषियों को सजा दिलाने के लिए मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से भी मांग करूंगा कि ऐसे मामलों में संज्ञान लेकर न्याय दिलाने का काम करें। दूसरे राज्यों में जो भी गरीब व्यक्ति परिवार चलाने के लिए जाते हैं, उन पर प्रशासन हो या आम लोग, उग्रवादियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है। इसका विरोध होना चाहिए।जिस तरह से बांग्लाभाषी या जाति के आधार पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, यह चिंताजनक है।
विज्ञापन
