समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के सभागार में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के निर्देशक अरुणेंद्र कुमार ने अपने संदेश में सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए मीडिया को बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता छात्रों को अपने विचारों को व्यक्त करने और तर्कशक्ति को विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। इससे छात्रों में आत्मविश्वास और गहराई से विचार कर प्रभावी संवाद कौशल का विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने बताया कि बच्चों की तार्किक क्षमता बढ़ाने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता एक सरल माध्यम है। अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न स्कूलों के बच्चों को ना सिर्फ एक दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है, बल्कि एक दूसरे को जानने समझने और मंच साझा करने का भी अवसर प्राप्त होता है। जिससे उनमें एक स्वास्थ्य, जिम्मेदारी भरी सामाजिकता का विकास होता है। इससे उन में आत्मविश्वास और तार्किक क्षमता की भी वृद्धि होती है। प्रतियोगिता का विषय था अंग्रेजी में ई -वोटिंग, आगामी युग के लिए आशाजनक या खतरनाक और हिंदी में विषय था जलवायु परिवर्तन, अभिशाप अथवा वरदान।
विज्ञापन


इन विद्यालयों के छात्रों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
विज्ञापन

जिन विद्यालयों के छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उनमें डीएवी पब्लिक स्कूल, पाकुड़, सेंट डॉन बॉस्को, पाकुड़, सेंट जोसेफ स्कूल, पाकुड़, राज प्लस टू हाई स्कूल, पाकुड़, जिदातो गर्ल्स हाई स्कूल, पाकुड़, बेथेल मिशन, गोड्डा, जेएनवी- टू, महेशपुर, पाकुड़, दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ शामिल है। इन विद्यालयों के प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए निर्णायक मंडली में प्रदीप आचार्य (डीएवी पब्लिक स्कूल, पाकुड़ अंग्रेजी शिक्षक), श्री हरि श्याम मौर्य (बीएड. कॉलेज, पाकुड़ हिंदी व्याख्याता), दीपक सिंह, पाकुड़ बीएड कॉलेज हिंदी व्याख्याता), अजय कुमार त्रिवेदी (अंग्रेजी शिक्षक, सेंट डॉन बॉस्को स्कूल), पाउलमी भट्टाचार्य अंग्रेजी शिक्षिका, जेएनवी, पाकुड़ शामिल थे।पाकुड़ के सभी शिक्षाविदों ने प्रतियोगिता को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के द्वारा निर्णायक मंडली के सभी सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान पक्ष और विपक्ष के बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था। उनकी तार्किक क्षमता से प्रभावित होकर सभागार में मौजूद सभी छात्र और दर्शक वृंद जोरदार करताल ध्वनियों से प्रतिभागियों का जोश बढ़ा रहे थे। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों तथा उनके विद्यालयों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सहभागिता प्रमाण -पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सर्विसेज प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
विजेता प्रतिभागी
आयोजित प्रतियोगिता में हिंदी (पक्ष में) परी दुबे (बेथेल मिशन, गोड्डा) प्रथम, तूलिका चटर्जी (डीएवी, पाकुड़) द्वितीय, आशीष रंजन (सेंट जोसेफ स्कूल, पाकुड़) तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं हिंदी (विपक्ष में) श्रेया कुमारी (सेंट जोसेफ स्कूल, पाकुड़) प्रथम, आहोना बनर्जी (डीएवी, पाकुड़) द्वितीय, योगेश प्रसाद (डीपीएस, पाकुड़ ) तृतीय, अदिति कुमारी शर्मा (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, पाकुड़) चतुर्थ स्थान पर रहे। जबकि अंग्रेजी (पक्ष में) नैंसी बर्मन (डीपीएस पाकुड़) प्रथम, अभिषेक डेविड सोलोमन (बेथेल मिशन, गोड्डा) द्वितीय तथा इसाबेला टुडु (सेंट जोसेफ) ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं अंग्रेजी (विपक्ष में) कात्यायनी विद्यार्थी (डीपीएस, पाकुड़) प्रथम, अनुष्का चौधरी (बेथेल मिशन, गोड्डा) द्वितीय तथा अबुल कासिम (सेंट जोसेफ, पाकुड़) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
