प्रभात मंत्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। जिला मुख्यालय स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राज प्लस टू के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं से सबको हैरान कर दिया है। यूं कहे कि छात्रों का हुनर निखर रहा है और शिक्षकों का प्रयास रंग ला रहा है। पेंटिंग और रंगोली बनाकर छात्रों ने तिथि भोज पर उत्सव भरे माहौल में जहां चार-चांद लगा दिया। वहीं अपने ही बनाए प्रोजेक्ट से छात्रों ने प्रतिभा को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक से बढ़कर एक पेंटिंग और रंगोली जहां छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा की साफ गवाही दे रही थी, वहीं एक-एक प्रोजेक्ट छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि भी साफ दिखाई दे रही थी। इन सबके बीच छात्रों के हुनर को पहचानने में शिक्षकों की जो भूमिका और इच्छाशक्ति रही होगी, वो तस्वीर भी साफ नजर आ रही थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों की प्रतिभा को ना सिर्फ निखारना, बल्कि एक बेहतर मंच देने का भरपूर प्रयास शिक्षकों में दिख रहा है।
विज्ञापन


दरअसल उपायुक्त मनीष कुमार ने हर महीने बीस तारिख को सभी सरकारी स्कूलों में तिथि भोज के आयोजन का निर्देश दिया है। पिछले कई महीनों से यह आयोजन किया जा रहा है। इस महीने जन्मदिन वाले छात्रों को आयोजन में खासतौर पर शामिल किया जाता है। यह आयोजन किसी उत्सव की तरह ही होता है। जिसमें बच्चे लजीज भोजन का लुत्फ उठाते हैं और जमकर मनोरंजन करते हैं। इसी क्रम में बुधवार को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राज प्लस टू विद्यालय में भी तिथि भोज का आयोजन किया गया। पूर्व में भी यहां तिथि भोज का आयोजन हुआ है। लेकिन 20 अगस्त का आयोजन कुछ अलग और खास था। जिसमें बच्चों को खुले मंच पर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला। तिथि भोज के उत्सव भरे माहौल में छात्रों ने पेंटिंग और रंगोली बनाकर चार-चांद लगा दिया। पूरे आयोजन में छात्रों के बनाए गए पेंटिंग और रंगोलियां आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूरति जब तिथि भोज के आयोजन का जायजा लेने पहुंची, तो वे भी छात्रों की प्रतिभा देख हैरान रह गए। वहीं छात्रों के बनाए प्रोजेक्ट भी कमाल के थे। जिसका जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूरति ने काफी सराहना की। उन्होंने छात्रों से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारियां भी मांगी। जिस पर छात्रों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट से संबंधित चीजों को बेहतरीन तरीके से बताया। इस अवसर पर छात्रों में राष्ट्रवाद व देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मूवी भी दिखाया गया। इसके बाद उत्सव भरे माहौल में केक काटकर छात्रों का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें स्कूल के सारे शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें प्राचार्य राजू नंदन साह, अरूप दास सहित सारे शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।
विज्ञापन

