समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। जिसमें थानेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। माह जुलाई में प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की विस्तृत समीक्षोपरांत लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन हेतू सभी थाना एवं ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया। बढ़ते चोरी की घटना पर अंकुश लगाने हेतू सभी बैंक प्रबंधक, ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप के संचालकों के साथ बैठक कर सुरक्षात्मक उपायों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।सभी थाना, ओपी क्षेत्र के चिन्हित संवेदनशील स्थानों में क्यूआर कोड लगाया गया है एवं पेट्रोलिंग टीम को मुस्तैदी के साथ गश्त करने तथा गश्त के दौरान क्यूआर कोड स्कैन करने का आदेश दिया गया। अवैध खनिजों के उत्खनन, परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स के साथ नियमित रूप से छापामारी अभियान चलाए जाने हेतू निर्देशित किया गया। नशामुक्ति, मानव तस्करी, साईबर अपराध, महिला अत्याचार, सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रत्येक माह स्कूल, कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए जाने का आदेश दिया गया। सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर चालक का हेलमेट, सिटबेल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस इत्यादि की जांच करने तथा ड्रंकन ड्राईव के विरुद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया।
विज्ञापन

