समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान से 140 ग्राम चांदी एवं एक मोबाइल की चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है। पीड़ित दुकानदार से शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसी ज्वेलरी दुकान में काम करने वाला कारीगर है। एसडीपीओ डीएन आजाद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया कि ज्वेलरी दुकान में रहने वाला कारीगर ने ही घटना को अंजाम दिया था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना 14 अगस्त की है। पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार रवि वर्मा ने 21 अगस्त को ही आवेदन दिया था। जिसके आधार पर लिट्टीपाड़ा थाना कांड संख्या 47/2025 दर्ज किया गया था। इसके बाद थाना प्रभारी विनय कुमार ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें स्वयं एसडीपीओ डीएन आजाद एवं लिट्टीपाड़ा प्रभाग के इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार पंडित तथा आरक्षी एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। इस टीम ने अनुसंधान के क्रम में दराजमाठ के रहने वाले आरोपी कारीगर संजीत मड़ैया को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि आरोपी के घर से चोरी किए गए 140 ग्राम चांदी और एक मोबाइल तथा अन्य सामान को बरामद किया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
विज्ञापन

