समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

मुर्शिदाबाद। भारत-बंगलादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमाई इलाके में रानीनगर थाना की पुलिस को सोना तस्करी के खिलाफ छापेमारी में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना अंतर्गत काली मंदिर के पास से करोड़ों रुपए के सोने की बिस्किट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से बंगलादेश से लाई जा रही 10 पीस सोने की बिस्किट बरामद हुआ है। जिसका वजन 1166.7 ग्राम बताया जा रहा है। पुलिस ने बिस्किट के साथ मोटरसाइकिल में सवार दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जप्त किए गए सोने की कीमत एक करोड़ दो लाख रुपए के लगभग है। इधर रानीनगर थाना प्रभारी विद्दुत सरकार और एसडीपीओ शुवम बजाज ने प्रेस वार्ता में कहा कि रानीनगर थाना की पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर करोड़ों रुपए के सोने की बिस्किट लेकर जाने वाले हैं। इसी सूचना के तहत जब पुलिस बताए गए मार्ग पर पहुंची तो थाना अंतर्गत काली मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल (हीरो होंडा एचीवर) पर सवार दो व्यक्ति को संदिग्ध हालात में देखा गया। दोनों को रोक कर पूछताछ के बाद मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल से 10 पीस सोने की बिस्किट मिली। जिसका वजन 1166.7 ग्राम हुआ। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ दो लाख रुपए बताया जा रहा है। जो बंगलादेश से इधर लाया गया हैं। दोनों गिरफ्तार में से एक का नाम शिवनाथ मंडल (61 वर्ष) है। जो रानीनगर का निवासी हैं। दूसरे का नाम लिटन मंडल (44 वर्ष) है। जो बमनाबाद थाना सगरपाड़ा मुर्शिदाबाद का निवासी हैं।
पुलिस ने गहन पूछताछ के लिए मंगलवार को न्यायालय में पेशी के बाद 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिए जाने की बात कही है।
विज्ञापन

