समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लॉटरी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम अलिउल शेख है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकरहटी गांव का रहने वाला है। उसके पास से 304 बंडल लॉटरी बरामद हुआ है। जिसका अनुमानित मूल्य 10 लाख 71,000 रुपए है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ओपी प्रभारी राहुल गुप्ता के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में अवैध लॉटरी लेकर बाइक से ठिकाने पर पहुंचाने जा रहा है। इसी सूचना पर टीम का गठन किया गया। यह टीम सूचना के सत्यापन के लिए पहुंची, तो दो युवक को बाइक से जाते देखा गया। दोनों को रोकने का इशारा करने पर बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने खदेड़ कर एक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। तलाशी लेने पर अवैध लॉटरी बरामद हुआ। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 251/2025 दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्तार युवक और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
